
महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अब मैदान में उतरने को तैयार हैं। गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने ‘I Retire’ कहा था। जिसके बाद अब उन्होंने कहा है कि उनका स्वास्थ्य भी अच्छा है और वह कोर्ट पर जाने के लिए भी फिट हैं।
दरअसल, सिंधु ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने किस तरह कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन का सामना किया, टोक्यो ओलम्पिक के स्थगित होने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। साथ ही कोच पुलेला गोपीचंद के साथ अपने संबंध पर भी सिंधु ने बात की। यह भी पढ़ें: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ले रहीं हैं रिटायरमेंट? जानिए पूरा ख़बर
लाॅकडाउन ने बहुत कुछ सिखाया
सिंधु कहतीं हैं कि, “जो रोज का रुटीन था उसे अचनाक से रोकना आसान नहीं था, लेकिन हम सभी को पता था कि सभी चीजों को रोकना और अपना ख्याल रखना कितना अहम है। मैंने अपने घर में काम कर खुद को एक्टिव रखने की कोशिश की और इससे मुझे मदद भी मिली। मैंने अपने परिवार के साथ भी काफी समय बिताया और कुछ नई चीजें भी सीखीं, जिसमें पेंटिंग शामिल है।” यह भी पढ़ें: फिर विवादों में घिरे शक्तिमान, महिलाओं पर दी विवादित टिप्पणी
कोर्ट पर करूंगी वापसी
वर्ल्ड चैंपियन शटलर पीवी सिंधु ने कहा कि, मैं एशिया में होने वाले टूर्नामेंट्स का बेताबी से इंतजार कर रही हूँ। मैं लंबे वक्त बाद कोर्ट पर वापसी करूंगी, तैयारी अच्छी चल रही है। और लॉकडाउन से मुझे जो ब्रेक मिला उसमें मैंने काफी कुछ सीखा और बतौर एथलीट अपने खेल को काफी निखारा। यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल की बायोपिक से परिणिती चोपड़ा का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, जमकर मिल रहीं तारीफें
मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से हूँ तैयार
सिंधु ने कहा कि मैं 2021 में बैडमिंटन कोर्ट पर आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से तैयार हूं। अब टोक्यो ओलिंपिक दूर नहीं है और हर एथलीट खेल के इस महाकुंभ की तैयारी में जुटा है। यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो शूट के चलते गिरफ्तार हुईं पूनम पांडे को मिली जमानत, इस निर्देशक ने उठाए सवाल
कोच गोपीचंद से रिश्तों पर की बात
हाल ही में ऐसी खबरें थी कि पीवी सिंधु और पी गोपीचंद में विवाद हो गया है और सिंधु राष्ट्रीय शिविर में सुविधाओं से खुश नहीं हैं, लेकिन सिंधु ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
पुलेला गोपीचंद से अपने रिश्तों पर बात करते हुए सिंधु ने कहा कि, मुझे उनके साथ कोई मनमुटाव नहीं है। वो हमेशा मेरे कोच रहेंगे। मैंने उन्हें इंग्लैंड जाने के अपने फैसले के बारे में भी बताया था। यह भी पढ़ें: नेहा धूपिया के शो में कियारा अडवाणी ने किये कई खुलासे, बोलीं- गूगल से सीखा वाइब्रेटर का इस्तेमाल
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram