
आए दिन पुलिस के आमजन पर सख्त रवैए के वीडियो सामने आते रहते हैं। फिलहाल, ताज़ा मामला इंदौर से है। जहां एक बार फिर पुलिस सिपाही ने मानवता को शर्मसार किया है।
दरअसल, इंदौर सरवटे बस स्टैंड के पास रविवार दोपहर को घटित हुई घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए अब आरोपी पुलिस सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: इंदौर की महिला ने पुलिस पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोप, जानें वायरल वीडियो का सच
यह है पूरा मामला
इंदौर के छोटी ग्वाल टोली पदस्थ पुलिस सिपाही कालीचरण रविवार को सरवटे बस स्टैंड के पास पुलिस वैन में उपस्थित था। उसने बिना किसी सिग्लन दिए अचानक दरवाजा खोल दिया। जिस दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार पिता-पुत्र गेट से टकराकर गिर गए।
जब उठकर पिता ने पुलिस सिपाही को गलती बताने की कोशिश की तो सिपाही ने उनकी लाठी से बुरी तरह पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बाद में आरोपी सिपाही ने पिता को गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश भी की। यह भी पढ़ें: COVID-19: इंदौर में कोरोनावायरस के कारण एक और डॉक्टर ने तोड़ा दम
हालांकि मामले में एक युवती ने अपनी दुकान के सीसीटीवी फुटेज वायरल किए तो सोमवार को एसपी ने जवान को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल, बाइक सवारों की पहचान नहीं हो पाई है। यह भी पढ़ें: टिक-टाॅक स्टार सिया कक्कड़ ने डिप्रेशन के कारण की आत्महत्या
सस्पेंड हुआ आरोपी पुलिस सिपाही
मामले पर डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने कहा कि, ‘वीडियो में प्रथम दृष्टया सिपाही की गलती नजर आ रही है। हालांकि अभी कोई पीडि़त सामने नहीं आया है। फिलहाल, खराब आचरण के लिए सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।’ यह भी पढ़ें: इंसानियत की मिसाल: सिपाही ने गर्भवती महिला को काँवड़ में बैठाकर पार कराया नाला
सस्पेंड हुए सिपाही का बयान
वहीं, मामले पर सस्पेंड हुए पुलिस सिपाही कालीचरण ने बताया कि, ‘बाइक सवार किसी से अभद्रता कर भागे थे, मैंने उनका पीछा करने व उन्हें रोकने के लिए ही गेट खोला था। गिरने के बाद भी वे अभद्रता कर रहे थे। इसलिए मैंने उन्हें दो लट्ठ मारे थे।’ यह भी पढ़ें: एक साल के बेटे को साथ लेकर ड्यूटी पर आती हैं मैनपुरी की कॉन्स्टेबल
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram