
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के लीडर राहुल गाँधी पर तंज कसा है। नरोत्तम ने कहा कि, राहुल गाँधी इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं मुझे समझ नहीं आता।
दरअसल, पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सीमा पर लगातार तनाव के बीच मोदी सरकार पर विपक्ष ने बीते दिनों हमला बोला था। मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा था कि, ”कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के शासनकाल में चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती और हमारी सरकार सत्ता में होती तो चीन को वहां से भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते।’ यह भी पढ़ें:मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का लोकार्पण, होगा 750 मेगावॉट बिजली का उत्सर्जन
अब राहुल गांधी के इस तंज का जवाब नरोत्तम मिश्रा ने दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ”10 दिन में कर्जा माफ और 15 मिनट में चीन साफ। मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिन्होंने इनको पढ़ाया है। इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं ये, यही समझ नहीं आता मुझे।’
कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ
इतना ही नहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, “कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ। इनको दलित की चिंता नहीं है, बल्कि दल हित की चिंता है। जब भी किसी जाति की बात आती है तो आगे आ जाते हैं। वहीं, जब हिंदुत्व की बात करें तो सांप्रदायिक-सांप्रदायिक चिल्लाने लगते हैं। वो चाहते हैं, देश जातियों में बंटा रहे। हाथरस एक संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग था।” यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना दिवस विशेष: मोदी ने जवानों को दी बधाई, कहा- जवानों का साहस है प्रेरित करने वाला
भोपाल रेप मामले को लेकर कांग्रेस पर तंज
”भोपाल के मशहूर पर्यटन स्थल मनुआभान टेकरी पर 30 अप्रैल 2019 को 12 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस के शासन के वक्त यह घटना हुई थी, लेकिन मैं इसे किसी भी पार्टी से जोड़ना नहीं चाहता।”
”उस समय भी हमारे शिवराज जी, पीड़ित परिवार से मिलने गए थे और उनकी आवाज भी उठाई थी। अभी भी हमारे शिवराज जी ने CBI जांच की घोषणा की है।”
वह आगे कहते हैं कि, ”दिग्विजय सिंह को कांग्रेस वाले जानते हैं कि अगर वह प्रचार में आए तो कांग्रेस को वोट नहीं मिलेगा। इसलिए कमलनाथ पीछे से उनसे बात करते हैं। उस समय उमंग सिंघार ने कहा भी था कि, कमलनाथ जी सिर्फ मुखोटा हैं, दिग्विजय सिंह ही सरकार चला रहे हैं। यह भी पढ़ें:भारतीय वायुसेना दिवस विशेष: मोदी ने जवानों को दी बधाई, कहा- जवानों का साहस है प्रेरित करने वाला
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram