
कॉमेडी बादशाह कपिल शर्मा के शो में हाल ही में ‘महाभारत’ के कई कलाकार बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। लेकिन महाभारत के ‘भीष्म पितामह’ यानी कि मुकेश खन्ना ने शो में भाग नहीं लिया।
जिसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनसे ‘द कपिल शर्मा शो’ में ना जाने के कारण को लेकर प्रश्न करना शुरू कर दिया। यह भी पढ़े: हैदराबाद की कंपनी का नाम चुरा कर बेची जी रही थी माउंटेन ड्यु, पेप्सिको भरेगी हर्जाना
ऐसे में मुकेश खन्ना ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बता रहे हैं कि क्यों वह कपिल से इतना नाराज हैं।
मुकेश ने कहा कि, ‘कुछ समय पहले कपिल और कृष्णा ने शक्तिमान को लेकर एक एक्ट किया था। कपिल ने शक्तिमान का कॉस्ट्यूम पहना था और वह एक लड़की के साथ होते हैं। वह लड़की की तरफ बढ़ते हैं, तब तक उनका फोन आता है और वह चले जाते हैं। इसके बाद वह फिर वापस आते हैं और लड़की की तरफ बढ़ते हैं। मुझे बहुत गुस्सा आया।’
वह आगे कहते हैं कि, ‘मैंने कृष्णा अभिषेक को फोन करके कहा कि तुम लोग ये सब क्या करते रहते हो। तो उन्होंने कहा, नहीं…मुकेश जी पहले ये स्क्रिप्ट मैं करने वाला था, लेकिन फिर कपिल ने कहा मुझे करने दो। मैंने कहा तुम एक कैरेक्टर की इमेज को खराब करते हो।’ यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश से फिर दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, दरिंदों ने महिला को सरेआम किया आग के हवाले
मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता
मुकेश ने इससे पहले शो को लेकर कहा था, ‘मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है, जिसमें मर्द, औरतों के कपड़े पहनते हैं। घटिया हरकतें करते हैं और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं।’
वह आगे कहते हैं कि, ‘एक उदाहरण दूंगा। आप समझ जाएंगे कि कॉमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में। इससे पहले रामायण की स्टार कास्ट शो में गई थी। उस समय कपिल, अरुण गोविल को पूछते हैं कि आप बीच पर नहा रहे हो।’ यह भी पढ़े: हार्ले डेविडसन ने की बड़ी घोषणा, कंपनी भारत में प्लांट व बिक्री करेगी बंद
‘जिस पर भीड़ में से एक बंदा चिल्ला कर बोलता है, अरे देखो-देखो राम जी भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं! आप क्या कहेंगे? मैंने सिर्फ प्रोमो देखा था। उसमें अरुण गोविल जो श्री रामजी की इमेज लेकर घूमते हैं, सिर्फ मुस्कुरा दिए।’
‘जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है, उससे आप यह घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं। नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा। मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता इसलिए मैं नहीं गया।’ यह भी पढ़े:गलवान घाटी के शहीदों की याद में बनाया गया स्मारक, 20 जवानों के नाम किए गए अंकित
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram