
बच्चे, बुज़ुर्ग और सभी के पसंदीदा शो ‘शक्तिमान’ से लोगों के दिलों को जीतने वाले एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह इस तरह के बयान देते हैं जिससे लोग उनकी ओर ना चाहते हुए भी खींचे चले जाते हैं।
हमेशा की तरह इस बार भी वह अपने विवादित बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि उनका यह बयान काफी पुराना है लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस बयान में वह महिलाओं और मीटू पर विवादित टिप्पणी देते नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: OLX पर एक ही कार को 12 बार बेचा, आरोपी ने जीपीएस और डुप्लीकेट चाबी से चुराई थीं
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए इस वीडियो में मुकेश खन्ना कहते हैं कि “मर्द अलग होता है औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना माफ करना मैं कभी-कभी बोल जाता हूं। प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।”
उन्होंने कहा कि “लोग वुमन लिव की बात करेंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि प्रॉब्लम यहीं से शुरू होती है। सबसे पहला जो मैम्बर सफर करता है, वह घर का बच्चा होता है। जिसको मां नहीं मिलती। आया के साथ बैठकर क्योंकि सास भी कभी बहू देख रहा होता है। वो जबसे शुरुआत हुई, उसके बीच में यह शुरुआत हुई कि मैं भी वही करूंगी, जो मर्द करता है। नहीं, मर्द, मर्द है औरत, औरत है।” यह भी पढ़ें: इस अमेरिकी पॉर्न स्टार को मिल सकती है 330 सालों की कैद की सजा, जानिए पूरी ख़बर
खन्ना ने अब दी सफाई
मुकेश खन्ना ने ट्वीट कर मामले पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीटर पर एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि, मेरे एक स्टेट्मेंट को बहुत ही गलत तरीके से लिया जा रहा है। मुझे औरतों के खिलाफ बताया जा रहा है। जबकि मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं। यह भी पढ़ें: नेहा धूपिया के शो में कियारा अडवाणी ने किये कई खुलासे, बोलीं- गूगल से सीखा वाइब्रेटर का इस्तेमाल




हालांकि इससे पहले भी खन्ना नेपोटिज्म पर एक के बाद एक कई विवादित बयान दे चुके थे। जिसको लेकर भी वह काफी चर्चा में रहे थे। यह भी पढ़ें: भारत में पबजी की पूरी तरह से सर्विस और एक्सेस बंद, जाते-जाते यूजर्स को दिया धन्यवाद
गौरतलब है कि इससे पहले मुकेश खन्ना ने अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेकर्स ने अगर किसी दूसरे धर्म को लेकर ऐसा टाइटल दिया होता तो तलवारे निकल आतीं।
उन्होंने अपील की थी कि मेकर्स फिल्म के टाइटल को तुरंत बदल लें। वैसे हुआ भी कुछ ऐसा ही है, लक्ष्मी बॉम्ब की जगह अब फिल्म का नाम लक्ष्मी रख दिया गया है। यह भी पढ़ें: बीएमसी सरकार का नया नियम, मास्क नहीं लगाया तो लगानी पड़ेगी झाड़ू
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram