
फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस‘ 14 को लेकर फैंस के मन काफी दिनों से ये सवाल चल रहा है, कि इस बार कौन-कौन से सिलेब्रिटीज शो में नजर आएंगे?
वैसे अब इस सवाल पर से पर्दा उठ गया है। अब पता चल गया है कि बिग बॉस के घर में इस बार कौन-कौन दिखेगा? तो आइए हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं।
दरअसल, बिग बॉस शो के मेकर्स ने कुछ सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस वीडियो रिलीज किए हैं, जिससे उनके नाम सामने आएं हैं। तो चलिए जानते हैं उन नामों के बारे में..
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
टीवी के फेमस कपल अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने उनकी एंट्री का एक धमाकेदार वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें यह कपल रोमांटिक परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है।
जान कुमार सानू
बॉलीवुड के जाने-माने गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ‘बिग बॉस 14’ के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। इस बात की पुष्टि शो के लॉन्च के दौरान ही होस्ट सलमान खान ने की थी। सलमान ने शो के लॉन्चिंग में लोगोंं को जान कुमार सानू से मिलवाया था। जान कुमार भी अपने पापा की तरह ही अच्छे सिंगर हैं। देखना होगा गायकी की दुनिया में जलवा बिखेर रहे जान, बिग बॉस में क्या कमाल दिखाते हैं?
एजाज खान
फेमस अभिनेता एजाज खान टीवी की दुनिया में एजाज खान बड़ा नाम है। उन्होंने 50 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया है। ‘काव्यांजली’, ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘कसौटी जिंदगी की’ सरीखे सुपरहिट शोज उनके नाम हैं। इसके अलावा एजाज 15 फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। देखना होगा कि बिग बॉस के घर में ऐजाज़ क्या कुछ कर दिखाते हैं?
पवित्रा पूनिया
‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं टीवी ऐक्ट्रेस पवित्रा पूनिया भी 14वें सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहीं हैं।
निक्की तंबोली
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस और फिल्म ‘कंचना 3’ फेम निक्की तंबोली भी इस बार बिग बॉस में दिखाई दे रही हैं। मेकर्स ने कुछ दिन पहले उनकी एंट्री का वीडियो रिलीज किया था। निक्की तंबोली अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को साझा करके सुर्ख़ियों में बनीं रहतीं हैं।
राहुल वैद्य
सीरियल बंदिनी, कितनी मोहब्बत है 2, गोद भराई और कुलदीप जैसे सीरियलों के अभिनेता शार्दुल पंडित भी बिग बॉस 14 में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि अभिनेता और एंकर शार्दुल पंडित ने मुंबई को बाय-बाय कह दिया था। उन्होंने ये फैसला आर्थिक तंगी, डिप्रेशन और काम ना मिलने के कारण लिया था, लेकिन बिग बॉस 14 ने उन्हें एक बार फिर से मौका दे दिया है अपने करियर को संवारने का।
सारा गुरपाल
पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल बिग बॉस 14 का हिस्सा बनी नज़र आ रही हैं। सारा एक बेहतरीन डांसर और सिंगर हैं। सारा बेहद फैशनेबल हैं। इतना ही नहीं, सारा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।
निशांत सिंह मलकानी
अभिनेता निशांत सिंह मलकानी ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में सीरियल मिले जब हम तुम से की थे लेकिन उन्हें पहचान सीरियल राम मिलाए जोड़ी से मिली थी। बिग बॉस 14 में एंट्री करने से पहले निशांत सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा का चेहरा थे, लेकिन उन्होंने हाल में इस सीरियल को अलविदा कह दिया था।
जैस्मिन भसीन
टशन इश्क़, दिल तो हैप्पी है जी और नागिन 4 जैसे शोज का हिस्सा जैस्मिन भसीन रही है। 2011 से 2014 तक कुछ साउथ की फिल्में करने के बाद जैस्मिन टीवी में अपनी शुरुआत की थी।
शहजाद देओल
मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार शहजाद देओल ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री ली है। शहजाद देओल एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस (Ace Of Space) सीजन 1 के फाइनलिस्ट में से एक थे। इस शो से उन्हें काफी फेम मिला था। इतना ही नहीं, शहजाद एक सफल मॉडल भी हैं।
पुराने कंटेस्टेंट भी लेंगे हिस्सा
वैसे इस बार घर में पिछले सीजन के सबसे सफल कंटेस्टेंट्स ने भी एंट्री मारी है। सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, प्रिंस नरूला जैसे सेलेब्स शो में कंटेस्टेंट्स को चुनौती देने जा रहे हैं।
अब इसी लिस्ट में नाम जुड़ गया है बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान का, जो नए सीजन का हिस्सा बन गईं हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे अपने बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वे बता रही हैं कि अब वे घर में नए रूल बनाने जा रही हैं।
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram