
कलर्स का मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का 14वां सीज़न शुरू होने के लिए तैयार है। शो के शुरू होने को लेकर बीते दिनों कई तरह की खबरें चल रही थीं, लेकिन कलर्स ने सभी अटकलों को विराम देते हुए ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। यह भी पढ़े: आलिया भट्ट ने शेयर की BFF आकांक्षा रंजन के साथ बचपन की फोटो, लिखा- “हैप्पी बर्थडे माय लाइफ”
दरअसल, ‘बिग बॉस 14’ का प्रीमियर आज आने वाला है। बिग बॉस 14 की खास बात यह है कि, सिर्फ नए चेहरे ही नहीं बल्कि पुराने चेहरे भी नज़र आएंगे जो बिग बॉस के घर में मनोरंजन का तड़का लगाएंगे। यह भी पढ़े: ‘बालिका वधू’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘सुजाता’ जैसे टीवी सीरियल के निदेशक आर्थिक तंगी के कारण लाॅकडाउन में बेच रहे सब्जी
वहीं पुराने नामों में से ‘सिद्धार्थ शुक्ला, हिना ख़ान, गौहर ख़ान और मोनालिसा’ घर की शोभा बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि, सिद्धार्थ पिछले ही सीज़न यानी बिग बॉस 13 के विनर रह चुके हैं। वहीं गौहर बिग बॉस 7 की विनर रही थीं। इसके साथ ही हिना ख़ान बिग बॉस सीज़न 11 की रनरअप रही थीं और मोनालीसा बिग बॉस 10 का हिस्सा बनी थीं।
अब हाल ही में, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें हिना ने मल्टी कलर टॉप पहना हुआ है। इसके ऊपर प्लास्टिक टाइप ट्रांसपेरेंट जैकेट है और बॉटम वेयर में हिना ने सिल्वर एंड वाइट कलर का मिनी टाउजर पहना हुआ है।
हिना के इस ड्रामेटिक लुक को सिल्वर कलर के लॉन्ग बूट्स ने और भी ज्यादा एट्रेक्टिव बना दिया है। हिना का हेयर स्टाइल भी कुछ अलग लग रहा है। जो हिना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। यह भी पढ़े: नैतिक संस्कारों की वजह से ना Nude हुई ना किसी के साथ सोई, मेरा ज़मीर इजाज़त नहीं देता: नरगिस फाखरी
इसके साथ ही हिना खान का बिग बॉस के प्रीमियर से पहले एक डांस भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में हिना जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, “हैप्पी बर्थडे, बर्थडे गर्ल। कुछ ही दिन में हम आपको फिर से बिग बॉस 14 में देखेंगे। कल रात 9 बजे देखना न भूलें बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर।”
बता दें कि, हिना खान ने कल यानी 2 अक्टूबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाया।
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram