
बिग बॉस का 14वां सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ घर में लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। प्रतिभागियों से जुड़ी एक के बाद एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आ रही है।
ऐसे में अब पवित्रा पुनिया ने घर में प्रवेश करने से ठीक पहले एक साक्षात्कार में पारस के बारे में कुछ अनसुनी बातें कही थीं।
जब ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री से पहले पवित्रा से पूछा गया कि, अगर उनकी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड कोई विवाद सामने आता है तो उसका सामना करने के लिए तैयार हैं? यह भी पढ़ें:हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के घर गूँजी किलकारी, पति वीर साहू ने फैंस को सुनाई खुशखबरी
इस पर पवित्रा ने जवाब दिया, ‘मेरा अतीत कोई ज्यादा विवादित नहीं रहा है। मेरी लाइफ में बस एक ही बहुत बड़ी गलती है और वह है पारस छाबड़ा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ऐसे इंसान के बारे में बात नहीं करना चाहती जो लड़कियों की खैरात पर जी रहा हो।’
गौरतलब है कि पवित्रा और पारस साल 2018 में रिलेशनशिप में रह चुके हैं, हालांकि कुछ महीनों के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। पवित्रा के इंटरव्यू के बाद अब पारस ने भी पवित्रा पर धोखा देने का आरोप लगाया है। यह भी पढ़ें: ऐसे तैयार हुई सेफ्टी एंटी टीजिंग ज्वेलरी, महिलाओं की हथियार बन के करेगी रक्षा
उन्होंने कहा ‘जब मैं पवित्रा के साथ रिलेशनशिप में था, उस वक्त पवित्रा ने अपनी शादी की बात मुझसे छिपाई थी। इस बारे में मुझे पवित्रा के पति के मैसेज से पता चला था।’
वह आगे कहते हैं कि, ‘एक शादीशुदा महिला किसी दूसरे इंसान को डेट नहीं कर सकती और वह मुझे बेवकूफ नहीं बना सकती। ये काफी हैरान कर देने वाला था।’ यह भी पढ़ें:हार्ले डेविडसन ने की बड़ी घोषणा, कंपनी भारत में प्लांट व बिक्री करेगी बंद
‘जब मुझे पवित्रा के पति ने मैसेज करके कहा- तुम दोनों एक-दूसरे के साथ रह सकते हो लेकिन मेरे पवित्रा को तलाक देने के बाद। फिर जब मैंने इस बारे में पवित्रा से बात की तब उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात एक्सेप्ट की।’
‘इसके बाद मुझे पवित्रा के बारे में कई और शॉकिंग बातें पता चली। लेकिन उन सबके बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता। समय सबको सबकुछ बता देगा।’ यह भी पढ़ें: विकास दुबे के एनकाउंटर केस ने लिया बड़ा मोड़, गिरफ्तार एसओ विनय तिवारी ने किए कई खुलासे
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram