
कहते हैं कि, जमाना हमेशा से प्यार का दुश्मन रहा है और इसलिए दुश्मनी के चलते कई बार प्रेमियों को अपने प्यार को पाने के लिए अपनी कुर्बानी तक देनी पडी है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के आदर्श नगर के मूलचंद कॉलोनी से सामने आया है। जहां 18 वर्षीय राहुल राजपूत को मुस्लिम समुदाय की लड़की से प्यार करना भारी पड़ गया और इसकी कीमत उसे अपने जान देकर चुकानी पड़ी।
दरअसल, दोनों के प्यार की ख़बर लड़की के घरवालों को पता लग गई जिस पर उन्होंने राहुल को धोखे से बुलाकर सरेआम पिटाई कर दी। जहां मौके पर उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़े-नैतिक संस्कारों की वजह से ना Nude हुई ना किसी के साथ सोई, मेरा ज़मीर इजाज़त नहीं देता: नरगिस फाखरी
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, राहुल दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल से बीए की पढ़ाई कर रहा था। इस वर्ष उसका दूसरा साल था। राहुल एक कोचिंग सेंटर में अंग्रेजी भी पढ़ाता था। जहां उसकी दोस्ती जहांगीरपुरी की एक मुस्लिम लड़की से हो गई। लेकिन लड़की का परिवार लगातार इस दोस्ती का विरोध कर रहा था। परिवार राहुल को पसंद नहीं करता था, क्योंकि वह हिंदू धर्म से था। यह भी पढ़े-राजस्थान में पुजारी की जिंदा जलाकर की हत्या, भाजपा के आरोपों का कांग्रेस ने किया बचाव
बुधवार की रात लड़की के घर वालों ने राहुल के चचरे भाई के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके उसे ट्यूशन के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया। राहुल के घर से बाहर निकलते ही कुछ लोग बहाना बनाकर उसे गंदे नाले के पास ले गए।
इसके थोड़ी देर बाद राहुल के चाचा धर्मपाल को फोन आया कि कुछ लोग गंदे नाले के पास राहुल के साथ मारपीट कर रहे हैं। जिसके बाद चाचा ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह राहुल को बचाया और अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़े-नरोत्तम का राहुल पर तंज, बोले- ‘इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं, मुझे नहीं समझ आता’
वहीं राहुल के पिता संजय राजपूत का कहना है कि, एक दिन पहले लड़की ने उनके बेटे से मुलाकात की थी। लड़की राहुल के कोरोना की जांच कराने उसके साथ में गई थी। इसके पहले भी लड़की के भाइयों ने राहुल को जान से मारने की धमकी दी और अब उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।
पाँच आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, 7 अक्टूबर को बाबू जगजीवन राम अस्पताल से एक शख्स की मौत की ख़बर पुलिस को मिली और जिसके बाद पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई। राहुल की बॉडी पर बाहरी चोट नहीं दिख रही थी, लेकिन जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उसे काफी गहरी चोट आईं थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़े-बतौर सत्ता प्रमुख के रूप में मोदी का 20वें साल में हुआ प्रवेश , जानिए उपलब्धियां
दिल्ली पुलिस ने मामलें तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, राहुल पर हमला करने वालों में लड़की का भाई मोहम्मद राज (20), उसका रिश्तेदार मानवर हुसैन (20) और उसके तीन नाबालिग दोस्त शामिल हैं। पुलिस ने पांचों को हिरासत में ले लिया है। यह भी पढ़े-छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज नहीं होने पर युवती टॉवर पर चढ़ी, बोली- यहीं से कूद जाऊंगी, बड़ी मुश्किल से आई नीचे
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram