एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर नुसरत जहां ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर स्वयं की दुर्गा अवतार की वीडियो शेयर किया हैं। जिसे लेकर उन्हें जान से मार डालने की धमकी मिल रही है।
दरअसल, नुसरत ने इस वीडियो को खुद ही सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें वो हाथ में त्रिशूल लिए हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने मां दुर्गा का रूप लिया हुआ है। इसके बाद लोग ना सिर्फ उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो में नुसरत काफी खूबसूरत लग रही है। नुसरत का यह रूप सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। वीडियो के रिलीज होते ही नुसरत को धमकी भरे संदेश आने लगे।, और उनको जान से मारने की धमकी मिलने लगी।
एक यूजर ने लिखा है कि, शर्म करो तुम एक मुस्लिम हो, तुमको शायद पता भी नहीं है कि तुम क्या कर रही हो।
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है कि, आप एक पार्लियामेंट मेंबर हैं और आपको इस तरह के कामों से बचना चाहिए। एक यूजर ने तो उनको धमकी देते हुए लिख डाला था कि तुम्हारी मौत का वक्त आ गया है।
संदेशों में जान से मारने की धमकी के बाद नुसरत की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। नुसरत अभी लंदन में हैं, ऐसे में उन्होंने विदेश मंत्रालय और बंगाल सरकार से सुरक्षा मांगी है।
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram