तमिलनाडु में मशहूर अभिनेता कमल हासन की फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया!
फिल्म शूटिंग के लिए तैयार किये जा रहे सेट पर एक क्रेन गिर गयी।
क्रेन के गिर जाने से एक सहायक निर्देशक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गये।

स्थानीय पुलिस के अनुसार यह घटना चेन्नई के पुनामाल्ले के समीप नाजरतपेट में बुधवार रात को लगभग 9 बजे उस समय हुई जब निजी स्टूडियो ईवीपी फिल्म सिटी में कुछ कर्मचारी एक दृश्य की शूटिंग के लिए सेट तैयार कर रहे थे। इस दौरान क्रेन के गिरने से इस पर लगा हुए एक भारी लाईट स्टैंड इन कर्मचारियों पर गिर गया।
क्रेन के ऊपर के बॉक्स में एक शख्स था, साथ ही कुछ लोग क्रेन के आस-पास काम कर रहे थे जोकि इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है। इस घटना के बाद कमल हासन हादसे में घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।
घटना पर दुख जाहिर करते हुए कमल हासन ने कहा कि यह दुर्घटना क्रूर है, मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। मुझे दर्द से ज्यादा उन परिवारों की चिंता है, जिनके अपने इस हादसे का शिकार हो गए। उनके दुख के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
फिल्म ‘इंडियन 2’ में कमल हासन एक 90 वर्षीय व्यक्ति का किरदार कर रहे है इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में वह कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस भी करेंगे। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़े:
- जल्द ही खत्म हो सकती है Daily 100 SMS की Limit, TRAI लेने जा रहा जल्द ही बड़ा फैसला
- क्या जानते है Mirzapur Season 2 कब आ रहा है?
Connect With US- Facebook | Twitter | Instagram